
क्या धरती से परे सुदूर अंतरिक्ष में किसी ग्रह पर जीवन है .. और क्या दूसरे ग्रह पर रहने वाले परग्रही यानी एलियंस इंसान से ज्यादा बुद्धिमान होते है.. इस सवाल से जुड़े कई दावे किए हैं .. जिसमें ये बताया गया कि धरती से परे किसी ग्रह पर एलियंस रहते हैं .. लेकिन इस बार एलियन्स होने का दावा किया है... दुनिया के जाने माने वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग ने .. जिनका कहना है कि एलियंस इंसान से ज्यादा बुद्धिमान हो सकते हैं .. इसलिए हॉकिंग ने चेतावनी भी दी है .. एलियंस को खोजने के बजाय .. उनसे दूर रहने में ही पृथ्वी वासियों के लिए भलाई है .. क्योंकि एलियंस इंसान के दोस्त नहीं बल्कि दुश्मन हो सकते हैं .. जो हमला कर धरती पर कब्जा कर सकते हैं .. हॉकिंग ने विशाल ब्रह्मांड में किसी ग्रह पर एलियंस के वजूद होने का दावा करते हुए ये कहा है . ब्रह्मांड में अरबों आकाशगंगाएं है .. और सभी आकाशगंगा में अरबों तारे हैं.. और हर तारे का अपना सौरमंडल है .. ऐसे में किसी ग्रह पर एलियंस नहीं है .. ये कहना ठीक नहीं होगा ... यानी हॉकिंग ने विशाल ब्रह्मांड में एलियंस के वजूद होने के बारे में ये तर्क दिया है कि ब्रह्मांड में अरबों खरबों आकाशगंगा है.. और हर आकाशगंगा में करोडों तारे हैं .. और हर तारे का अपना सैर मंडल है ..जिसमें कई ग्रह और उप ग्रह हैं .. ऐसे में पूरे ब्रह्मांड में सिर्फ पृथ्वी पर ही जीवन है .. इससे इंकार करते हुए हॉकिंग ने दावा किया है पृथ्वी से परे किसी ग्रह पर पृथ्वी वासियों से ज्यादा बुद्धिमान एलियंस हो सकते हैं.. इस लिए एलियंस की खोज इंसान के लिए खतरनाक साबित हो सकती है .. क्योंकि हॉकिंग का मानना है कि एलसियंस जिस ग्रह पर होगें ..उस ग्रह के रिसोर्सेज का इस्तेमाल एलियंस कर चुके होगें .. और अब एलियंस पृथ्वी जैसे किसी ग्रह की खोज कर रहे होगें .. जहां वो अपना नया ठिकाना बना सके .. ऐसे में यदि एलियंस पृथ्वी का पता लगाने में कामयाब हो जाते हैं .. तो पृथ्वी पर कब्जा करने के लिए हमला कर सकते हैं .. जबकि एलियंस की खोज दुनिया भर में की जा रही है .. अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा और सर्च फॉर एक्स्ट्राटेरेस्टियल लाइफ भी एलियंस की खोज कर रहे हैं.. इस लिए हॉकिंग ने एलियंस की खोज इंसान को नहीं करने की चेतावनी दी है.. क्योंकि हॉकिंग के मुताबिक एलियंस को यदि इंसान ने खोज लिया .. तो धरती के रिसोर्सेज का इस्तेमाल करने के लिए एलियंस पृथ्वी वासियों पर हमला कर कब्जा कर सकते हैं.
कब तक होगा हमला
सुदूर अंतरिक्ष में सौर मंडल से परे किसी ग्रह पर एलियंस हो सकते हैं .. जो पृथ्वी वासियों से काफी बुद्धिमान होंगे .. जो कभी भी पृथ्वी पर हमला कर सकते हैं.. ये दावा है मशहूर वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का... हॉकिंग कहना है कि एलियंस ब्रह्मांड के किसी तारों के बीच भी सकते हैं ... और ये भी हो सकता है एलियंस स्पेस में घूम रहे हों .. हॉकिंग के मुताबिक एलियंस इंसान से ज्यादा बुद्धिमान होने की वजह से अपने ग्रह की सभी रिसोर्सेज का इस्तेमाल कर चुके होगें ... और अब पृथ्वी जैसी किसी ग्रह की तालाश कर रहे होगें .. इस लिए एलियंस से दूर रहना ही बेहतर है .. क्योंकि एलियन हमारे पास आए तो पृथ्वी पर हमला कर सकते हैं .. जो मानव के विनाश का कारण बन सकता है.. ऐसे में एलियंस से पृथ्वीवासियों को खतरा है .. इससे इंकार नहीं किया जा सकता ..अब सवाल उठता कि एलियंस कब तक पृथ्वी हमला कर सकते हैं .. और ये खतरा कब तक आ सकता है .. इसके बारे में ये कहा जा सकता है कि साइंस की तरक्की के साथ .. एलियंस के हमले की संभवाना भी बढ गई हैं .. क्योंकि वैज्ञानिक दुनिया भर में अंतरिक्ष के किसी ग्रह से आने रोडियो संदेश को पकड़ने के लिए कई उपकरण लगा रखे हैं .. जिससे संभव है रेडियो तरंग भेज कर एलियंस पृथ्वी वासियो से संपर्क कर सकते हैं .. और हमला कर सकते हैं .. इसके अलावा अंतरिक्ष में भेजे जा रहे उपग्रह के जरिए भी एलियंस धरती का पता लगा सकते हैं .. ऐसे में आने वाले समय में एलियंस पृथ्वी का पता कामयाब हो जाएंगे .. इसकी संभावना काफी बढ गई .. और यदि एलियंस पृथ्वी का पता लगाने में कामयाब हो जाते हैं .. तो धरती पर हमाला कर तबाही मचा देगें .. और पृथ्वी के सारी संपदा पर कब्जा कर लेगें .. जिससे इंसान का अस्तित्व ही खतरे में पड़ सकता है ..
अच्छी जानकारी मिली आपके लेख के माध्यम से लेकिन हमले के आशंका की निराशा के साथ। खैर -- हमला जब होगा तब देखा जायगा।
ReplyDeleteसादर
श्यामल सुमन
www.manoramsuman.blogspot.com
रोचक पोस्ट।
ReplyDeleteअच्छी जानकारी मिली आपके लेख के माध्यम से लेकिन हमले के आशंका की निराशा के साथ। खैर -- हमला जब होगा तब देखा जायगा।
ReplyDeleteहिंदी ब्लाग लेखन के लिए स्वागत और बधाई
ReplyDeleteकृपया अन्य ब्लॉगों को भी पढें और अपनी बहुमूल्य टिप्पणियां देनें का कष्ट करें
इस सुंदर से नए चिट्ठे के साथ आपका हिंदी ब्लॉग जगत में स्वागत है .. नियमित लेखन के लिए शुभकामनाएं !!
ReplyDelete