बॉलीवुड में हिट कॉमेडी फिल्मों का सीक्वल बनने का ट्रेंड चल पड़ा है .. जिसमें हिट कॉमेडी फिल्म नो एंट्री का सीक्वल बन रहा है .. फिल्म के इस मस्त सॉन्ग पर बिपासा बसु ने अपने बिंदास अंदाज से सबको मदहोश कर दिया ..यहां तक कि बिपासा के डांस पर सलमान भी खुद को झूमने से नहीं रोक पाए .. मल्टी स्टारर फिल्म नो एंट्री में सलमान खान ... अनिल कपूर .. और फरदीन खान ने जमकर कॉमेडी की है .. ये फिल्म पत्नी से छिपकर किसी दूसरी हसीना के दिल में एंट्री करने की स्टोरी पर बनी है,.. जिसमें सलमान खान .. फरदीन और अनिल कपूर का ये कॉमेडी सीन तो आपको याद ही होगा ..फिल्म नो एंट्री की कामयाबी के बाद.. अब इस फिल्म का सीक्वल नो एंट्री 2 बन रहा है .. जो कुछ ही दिनों में रूपहले पर्दे पर आपको फिर से गुदगुदाने वाला है .. इसमें एक बार फिर से आप देख सकेगें ..फिल्म नो एंट्री की तरह कॉमेडी का तड़का .. कॉमेडी फिल्म मालामाल वीकली में परेश रावल .. ओमपुरी .. रितेश देशमुख ने जमकर कॉमेडी की .. एक करोड़ की मालामाल वीकली टिकट के रूपए पाने की होड़ के इर्द गिर्द घूमती इस फिल्मकी कहानी लोगों का दिल जीतन में कामयाब रही है .. जिससे ये फिल्म सुपर हिट हो गई .. . इस फिल्म में परेश रावल ने अपने खास अंदाज में कॉमेडी कर सबको खूब हंसाया है .. अब इस फिल्म का भी सीक्वल मालामाल वीकली 2 बन रहा है.. जो कुछ ही दिनों में रूपहले परदे पर दस्तक देने वाली है .. जिसमें एक बार फिर से आप देखेगें .. फिल्म मालामाल वीकली के सभी स्टार कास्ट का बिदांस कॉमेडी .. सुपर हिट कॉमेडी फिल्म पार्टनर में गोविंदा और सलमान खान ने जमकर कॉमेडी की .. इस फिल्म में गोविंदा के लव गुरू बने हैं सलमान .. जिसमें सलमान से गोविंदा लव टिप्स सीखकर जमकर धमाल मचाते हैं .. अब हिट कॉमेडी फिल्म पार्टनर का भी सीक्वल पार्टनर टू बन रहा है .. जिसमें एक बार फिर से गोविंदा और सलमान कॉमेडी करते नजर आएंगे .. इस तरह बॉलीवुड की कई हिट कॉमेडी फिल्मों के सीक्वल कुछ ही दिनों में रूपहले पर्दे पर दस्तक देने वाले है .. जिससें एक बार फिर से आप देख सकेगें.. हिट कॉमेडी फिल्मों का तड़का॥
हिट फिल्मों का सीक्वल
बॉलीवुड के निर्माताओं को फिल्म हिट कराने की गारंटी देने का फॉर्मूला मिल गया फिल्मों के सीक्वल बना कर .. इस फार्मूले से मिली कामयाबी को देखते हुए .. अब फिल्म निर्माता सीक्वल फिल्मों के अगले सीक्वल बना रहे हैं .. फिल्म धूम की कामयाबी के बाद .. इस फिल्म का सीक्वल धूम टू बना .. जिसके स्टार कास्ट में थोड़ा बदलाव कर दिया गया.. एक्शन से भरपूर ये फिल्म भी सुपर हिट रही .. अब इस फिल्म का अगला सीक्वल बन रहा है धूम 3 .. जो कुछ ही दिनों में पर्दे पर दस्तक देने वाली .. जिसमें एक बार फिर दिखेगा फिल्म धूम का जलावा...फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई .. में संजय दत्त की शानदार एक्टिंग ने सबका दिल जीत लिया .. सुपर हिट फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस की सीक्वल ये फिल्म भी सुपर हिट रही है .. इस सीक्वल फिल्म की कामयाबी को देखते हुए .. अब फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा इस सीक्वल फिल्म का अगला सीक्वल बना रहे हैं मुन्ना भाई चले अमेरिका .. जिसमें एक बार फिर से संजय दत्त बिंदास एक्टिंग करते नजर आएंगें .. राकेश रोशन के डायरेक्शन में बनी फिल्म कोई मिल गया का सीक्वल फिल्म कृष सुपर हिट रही .. इस फिल्म में भी ऋतिक ने जमकर डांस और एक्शन का जलवा दिखाया .. फिल्म कृष की कामयाबी को देखते हुए .. राकेश रोशन फिल्म कृश का अगला सीक्वल बना रहे हैं कृष-3 इस तरह बॉलीवुड के कई हिट सीक्वल फिल्मों का अगला सीक्वल बना रहे हैं फिल्म निर्माता .. और सीक्वल के हिट फार्मूले को फिर से भुनाने में लगे हैं.. अब इस हिट फार्मूले को अपना कर फिल्म निर्माता कितना कामयाब हो पाते हैं.. ये तो आने वाले वक्त में ही पता चल पाएगा
No comments:
Post a Comment