Sunday, August 8, 2010

Wednesday, August 4, 2010

एलियंस का हमला

क्या धरती से परे सुदूर अंतरिक्ष में किसी ग्रह पर जीवन है .. और क्या दूसरे ग्रह पर रहने वाले परग्रही यानी एलियंस इंसान से ज्यादा बुद्धिमान होते है.. इस सवाल से जुड़े कई दावे किए हैं .. जिसमें ये बताया गया कि धरती से परे किसी ग्रह पर एलियंस रहते हैं .. लेकिन इस बार एलियन्स होने का दावा किया है... दुनिया के जाने माने वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग ने .. जिनका कहना है कि एलियंस इंसान से ज्यादा बुद्धिमान हो सकते हैं .. इसलिए हॉकिंग ने चेतावनी भी दी है .. एलियंस को खोजने के बजाय .. उनसे दूर रहने में ही पृथ्वी वासियों के लिए भलाई है .. क्योंकि एलियंस इंसान के दोस्त नहीं बल्कि दुश्मन हो सकते हैं .. जो हमला कर धरती पर कब्जा कर सकते हैं .. हॉकिंग ने विशाल ब्रह्मांड में किसी ग्रह पर एलियंस के वजूद होने का दावा करते हुए ये कहा है . ब्रह्मांड में अरबों आकाशगंगाएं है .. और सभी आकाशगंगा में अरबों तारे हैं.. और हर तारे का अपना सौरमंडल है .. ऐसे में किसी ग्रह पर एलियंस नहीं है .. ये कहना ठीक नहीं होगा ... यानी हॉकिंग ने विशाल ब्रह्मांड में एलियंस के वजूद होने के बारे में ये तर्क दिया है कि ब्रह्मांड में अरबों खरबों आकाशगंगा है.. और हर आकाशगंगा में करोडों तारे हैं .. और हर तारे का अपना सैर मंडल है ..जिसमें कई ग्रह और उप ग्रह हैं .. ऐसे में पूरे ब्रह्मांड में सिर्फ पृथ्वी पर ही जीवन है .. इससे इंकार करते हुए हॉकिंग ने दावा किया है पृथ्वी से परे किसी ग्रह पर पृथ्वी वासियों से ज्यादा बुद्धिमान एलियंस हो सकते हैं.. इस लिए एलियंस की खोज इंसान के लिए खतरनाक साबित हो सकती है .. क्योंकि हॉकिंग का मानना है कि एलसियंस जिस ग्रह पर होगें ..उस ग्रह के रिसोर्सेज का इस्तेमाल एलियंस कर चुके होगें .. और अब एलियंस पृथ्वी जैसे किसी ग्रह की खोज कर रहे होगें .. जहां वो अपना नया ठिकाना बना सके .. ऐसे में यदि एलियंस पृथ्वी का पता लगाने में कामयाब हो जाते हैं .. तो पृथ्वी पर कब्जा करने के लिए हमला कर सकते हैं .. जबकि एलियंस की खोज दुनिया भर में की जा रही है .. अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा और सर्च फॉर एक्स्ट्राटेरेस्टियल लाइफ भी एलियंस की खोज कर रहे हैं.. इस लिए हॉकिंग ने एलियंस की खोज इंसान को नहीं करने की चेतावनी दी है.. क्योंकि हॉकिंग के मुताबिक एलियंस को यदि इंसान ने खोज लिया .. तो धरती के रिसोर्सेज का इस्तेमाल करने के लिए एलियंस पृथ्वी वासियों पर हमला कर कब्जा कर सकते हैं.

कब तक होगा हमला

सुदूर अंतरिक्ष में सौर मंडल से परे किसी ग्रह पर एलियंस हो सकते हैं .. जो पृथ्वी वासियों से काफी बुद्धिमान होंगे .. जो कभी भी पृथ्वी पर हमला कर सकते हैं.. ये दावा है मशहूर वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का... हॉकिंग कहना है कि एलियंस ब्रह्मांड के किसी तारों के बीच भी सकते हैं ... और ये भी हो सकता है एलियंस स्पेस में घूम रहे हों .. हॉकिंग के मुताबिक एलियंस इंसान से ज्यादा बुद्धिमान होने की वजह से अपने ग्रह की सभी रिसोर्सेज का इस्तेमाल कर चुके होगें ... और अब पृथ्वी जैसी किसी ग्रह की तालाश कर रहे होगें .. इस लिए एलियंस से दूर रहना ही बेहतर है .. क्योंकि एलियन हमारे पास आए तो पृथ्वी पर हमला कर सकते हैं .. जो मानव के विनाश का कारण बन सकता है.. ऐसे में एलियंस से पृथ्वीवासियों को खतरा है .. इससे इंकार नहीं किया जा सकता ..अब सवाल उठता कि एलियंस कब तक पृथ्वी हमला कर सकते हैं .. और ये खतरा कब तक आ सकता है .. इसके बारे में ये कहा जा सकता है कि साइंस की तरक्की के साथ .. एलियंस के हमले की संभवाना भी बढ गई हैं .. क्योंकि वैज्ञानिक दुनिया भर में अंतरिक्ष के किसी ग्रह से आने रोडियो संदेश को पकड़ने के लिए कई उपकरण लगा रखे हैं .. जिससे संभव है रेडियो तरंग भेज कर एलियंस पृथ्वी वासियो से संपर्क कर सकते हैं .. और हमला कर सकते हैं .. इसके अलावा अंतरिक्ष में भेजे जा रहे उपग्रह के जरिए भी एलियंस धरती का पता लगा सकते हैं .. ऐसे में आने वाले समय में एलियंस पृथ्वी का पता कामयाब हो जाएंगे .. इसकी संभावना काफी बढ गई .. और यदि एलियंस पृथ्वी का पता लगाने में कामयाब हो जाते हैं .. तो धरती पर हमाला कर तबाही मचा देगें .. और पृथ्वी के सारी संपदा पर कब्जा कर लेगें .. जिससे इंसान का अस्तित्व ही खतरे में पड़ सकता है ..

एक थी महारानी क्लियोपैट्रा



समंदर में दफन है प्राचीन मिस्त्र की महारानी क्लियोपैट्रा के महल का अवशेष ... तकरीबन 1500 साल पहले आए तेज भूकंप और सूनामी की वजह से महारानी क्लियोपैट्रा का महल समंदर में दफन हो गया था .. लेकिन अब समंदर में महारानी के महल का अवशेष मिल गया है ..जी हां  प्राचीन मिस्त्र की रहस्यमयी रानी क्लियोपैट्रा के महल का अवशेष ... अब हम आपको बताते हैं ..  हजारों साल पहले महरानी क्लियोपैट्रा का महल कितना भव्य था... महल के विशाल दरवाजे के अंदर ऐशो आराम के तमाम साधन मौजूद थे .. जहां से महारानी क्लियोपैट्रा शासन करती थी .. हजारों की तादाद में सैनिक और घुड़सवार महल के चारो ओर तैनात रहते थे .. हीरे जवाहरात से सजे महल की नक्काशी देखते ही बनती थी .. लेकिन खूबसूरत महारानी क्लियोपैट्रा कौन थी.. और किस तरह वो शक्तिशाली रोम साम्राज्य की महारानी बन गई .. क्लियोपैट्रा का जन्म 69 बर्ष इसा पूर्व प्राचीन मिस्त्र के राजपरिवार में हुआ.. लेकिन जब क्लियोपैट्रा महज 18 साल की थी .. तो उनके पिता इस दुनिया को छोड़कर चले गए .. जिसके बाद मिस्त्र का साम्राज्य क्लियोपैट्रा और उनके छोटे भाई को मिला .. लेकिन क्लियोपैट्रा बहुत महत्वाकांक्षी थी .. जिसकी वजह से उसे ये डर सताने लगा कि कहीं मिस्त्र का सलाहकार सत्ता ना हथिया ले.. फिर क्या था क्लियोपैट्रा मिस्त्र की सत्ता पूरी तरह से अपने हाथ में लेने की कोशिश करने लगी .. लेकिन क्लियोपैट्रा इसमें कामयाब नहीं हो पाई.. और फिर क्लियोपैट्रा को ऐलैक्ज़ैन्ड्रिया से निर्वासित कर दिया गया .. . इसी बीच क्लियोपैट्रा को जब ये पता चला कि रोम के सम्राट जूलियस सीज़र उत्तराधिकार का निपटारा करने मिस्र आए हैं .. तो वे भी गुप्त रूप से मिस्र लौट आईं... लेकिन जब क्लियोपैट्रा को जूलियस सीजर से मिलने नहीं दिया गया .. तब जूलियस सीजर से मिलने के लिए क्लियोपैट्रा एक कॉरपेट में बंद होकर महल में दाखिल हो गई .. इसके बाद जूलियस सीजर ने जब क्लियोपैट्रा को देखा तो उसकी बुद्धिमत्ता और खूबसूरती पर मोहित हो गया .. फिर क्या था जुलियस सीजर का समर्थन हासिल कर क्लियोपैट्रा ने मिस्त्र के खिलाफ जंग छेड़ दी .. जिसमें क्लियोपैट्रा का भाई मारा गया .. जिसके बाद मिस्त्र की सत्ता पर क्लियोपैट्रा की पकड़ मजबूत हो गई .. और फिर क्लियोपैट्रा रोम के सम्राट जुलियस सीजर के साथ ऐलैक्ज़ैन्ड्रिया महल में रही .. दोनों की नजदीकियां बढती गई .. और क्लियोपैट्रा ने जूलियस सीजर के बेटे को जन्म दिया .. इसके बाद अपने बेटे को लेकर क्लियोपैट्रा जुलियस सीजर के पास रोम पहुंच गई .. जूलियस सीज़र ने क्लियोपैट्रा का ज़ोरदार स्वागत किया... लेकिन रोम वासी क्लियोपैट्रा के आने पर खुश नहीं हुए .. एक महीने के भीतर ही सीज़र की हत्या हो गई.. जिसके बाद फिर से अकेली हो गई क्लियोपाट्रा लेकिन प्राचीन मिस्त्र की महरानी क्लियोपाट्रा के सफर का यहीं अंत नहीं हुआ .. क्योंकि क्लियोपाट्रा को फिर से हासिल करना था साम्राज्य ..

हिट फिल्मों का सीक्वल

बॉलीवुड में हिट कॉमेडी फिल्मों का सीक्वल बनने का ट्रेंड चल पड़ा है .. जिसमें हिट कॉमेडी फिल्म नो एंट्री का सीक्वल बन रहा है .. फिल्म के इस मस्त सॉन्ग पर बिपासा बसु ने अपने बिंदास अंदाज से सबको मदहोश कर दिया ..यहां तक कि बिपासा के डांस पर सलमान भी खुद को झूमने से नहीं रोक पाए .. मल्टी स्टारर फिल्म नो एंट्री में सलमान खान ... अनिल कपूर .. और फरदीन खान ने जमकर कॉमेडी की है .. ये फिल्म पत्नी से छिपकर किसी दूसरी हसीना के दिल में एंट्री करने की स्टोरी पर बनी है,.. जिसमें सलमान खान .. फरदीन और अनिल कपूर का ये कॉमेडी सीन तो आपको याद ही होगा ..फिल्म नो एंट्री की कामयाबी के बाद.. अब इस फिल्म का सीक्वल नो एंट्री 2 बन रहा है .. जो कुछ ही दिनों में रूपहले पर्दे पर आपको फिर से गुदगुदाने वाला है .. इसमें एक बार फिर से आप देख सकेगें ..फिल्म नो एंट्री की तरह कॉमेडी का तड़का .. कॉमेडी फिल्म मालामाल वीकली में परेश रावल .. ओमपुरी .. रितेश देशमुख ने जमकर कॉमेडी की .. एक करोड़ की मालामाल वीकली टिकट के रूपए पाने की होड़ के इर्द गिर्द घूमती इस फिल्मकी कहानी लोगों का दिल जीतन में कामयाब रही है .. जिससे ये फिल्म सुपर हिट हो गई .. . इस फिल्म में परेश रावल ने अपने खास अंदाज में कॉमेडी कर सबको खूब हंसाया है .. अब इस फिल्म का भी सीक्वल मालामाल वीकली 2 बन रहा है.. जो कुछ ही दिनों में रूपहले परदे पर दस्तक देने वाली है .. जिसमें एक बार फिर से आप देखेगें .. फिल्म मालामाल वीकली के सभी स्टार कास्ट का बिदांस कॉमेडी .. सुपर हिट कॉमेडी फिल्म पार्टनर में गोविंदा और सलमान खान ने जमकर कॉमेडी की .. इस फिल्म में गोविंदा के लव गुरू बने हैं सलमान .. जिसमें सलमान से गोविंदा लव टिप्स सीखकर जमकर धमाल मचाते हैं .. अब हिट कॉमेडी फिल्म पार्टनर का भी सीक्वल पार्टनर टू बन रहा है .. जिसमें एक बार फिर से गोविंदा और सलमान कॉमेडी करते नजर आएंगे .. इस तरह बॉलीवुड की कई हिट कॉमेडी फिल्मों के सीक्वल कुछ ही दिनों में रूपहले पर्दे पर दस्तक देने वाले है .. जिससें एक बार फिर से आप देख सकेगें.. हिट कॉमेडी फिल्मों का तड़का॥

हिट फिल्मों का सीक्वल

बॉलीवुड के निर्माताओं को फिल्म हिट कराने की गारंटी देने का फॉर्मूला मिल गया फिल्मों के सीक्वल बना कर .. इस फार्मूले से मिली कामयाबी को देखते हुए .. अब फिल्म निर्माता सीक्वल फिल्मों के अगले सीक्वल बना रहे हैं .. फिल्म धूम की कामयाबी के बाद .. इस फिल्म का सीक्वल धूम टू बना .. जिसके स्टार कास्ट में थोड़ा बदलाव कर दिया गया.. एक्शन से भरपूर ये फिल्म भी सुपर हिट रही .. अब इस फिल्म का अगला सीक्वल बन रहा है धूम 3 .. जो कुछ ही दिनों में पर्दे पर दस्तक देने वाली .. जिसमें एक बार फिर दिखेगा फिल्म धूम का जलावा...फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई .. में संजय दत्त की शानदार एक्टिंग ने सबका दिल जीत लिया .. सुपर हिट फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस की सीक्वल ये फिल्म भी सुपर हिट रही है .. इस सीक्वल फिल्म की कामयाबी को देखते हुए .. अब फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा इस सीक्वल फिल्म का अगला सीक्वल बना रहे हैं मुन्ना भाई चले अमेरिका .. जिसमें एक बार फिर से संजय दत्त बिंदास एक्टिंग करते नजर आएंगें .. राकेश रोशन के डायरेक्शन में बनी फिल्म कोई मिल गया का सीक्वल फिल्म कृष सुपर हिट रही .. इस फिल्म में भी ऋतिक ने जमकर डांस और एक्शन का जलवा दिखाया .. फिल्म कृष की कामयाबी को देखते हुए .. राकेश रोशन फिल्म कृश का अगला सीक्वल बना रहे हैं कृष-3 इस तरह बॉलीवुड के कई हिट सीक्वल फिल्मों का अगला सीक्वल बना रहे हैं फिल्म निर्माता .. और सीक्वल के हिट फार्मूले को फिर से भुनाने में लगे हैं.. अब इस हिट फार्मूले को अपना कर फिल्म निर्माता कितना कामयाब हो पाते हैं.. ये तो आने वाले वक्त में ही पता चल पाएगा